News
Submitted by Surendra Purohit on 2013-06-17 18:59:39
1 घन्टे तक जमकर बरसे मेघ
कोशीवाडा आज सांय 4 बजे से बारिश होना शुरु हुयी और लगभग 1 घन्टे से अधिक मुसलाधार बारिश हुयी। खेतो में चारो तरफ पानी भर गया एवं छोटी मोटी नाडीयो एवं तालाबो में गड्डे भर गये एवं अच्छा खासा पानी एकत्रित हो गया। रविवार को भी दिन में 1 बजे जमकर बारिश हुयी। यह इस मौसम की पहली अच्छी बारिश है। खेतो में पानी की स्थिती को देखते हुए कीसानो का ऐसा मानना है की चार पांच दिनो तक बुवाई का कार्य नही कर सकते एवं जिन खेतो की हकाई कर रखी है उनमें तो 10 दिनो तक बुवाई नही हो सकती हैं।