News
Submitted by Surendra Purohit on 2013-07-23 17:01:15
गौसेवा एवं स्वदेशी का प्रचार
कोशीवाडा कन्याकुमारी से देश भर मे गौ सेवा एवं स्वदेशी के प्रचार प्रसार के लिए निकले सन्त सिताराम जी का सोमवार प्रातः 7 बजे गांव में आगमन हुआ जहां गांव के मौतबीरो ने माल्यापर्ण कर स्वागत कीया। प्रातः 9 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोशीवाडा में छात्रो की सभा को सम्बोधित करते हुए सन्त ने प्रकृति के प्रति प्रेम, गांव का जीवन, कीसान, गौ सेवा जैसे विषयो पर बच्चो से वार्तालाप कर बच्चो को इनके महत्व को समजाया। समारोह की समाप्ती के उपरान्त पौधारोपण भी कीया गया।
