News
Submitted by Surendra Purohit on 2013-09-19 17:01:37
आर्ट आॅफ लिविगं ने कीया पौधारोपण
कोशीवाडा प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में द आर्ट आॅफ लिवीगं मोलेला ने पौधारोपण कीया। आर्ट आॅफ लिवीगं के प्रवीण सनाढ्य नाथद्धारा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए छात्रो को पौधो बताया एवं बच्चो को पौधो के पालन पोषण का संकल्प दिलाया। अध्यक्ष महोदय ने स्थानीय गांव के देवीलाल सुथार का विशेष आभार प्रकट करते हुए समारोह सुन्दर आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापीत कीया। देवीलाल ने बताया की मेने इसी विद्यालय से अपनी पढाई की थी तथा में आर्ट आॅफ लिवींग से जुडा होने से मेरी यह तमन्ना थी की मेरे विद्यालय में भी पौधारोपण हो। आर्ट आॅफ लिवींग के सदस्यो ने लगभग लगभग 86 पौधे लगाये जिसमें छात्रो ने पानी पिलाया।
विद्यालय परिवार ने अध्यक्ष का उपरना ओढा स्वागत कीया तथा श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर आर्ट आॅफ लिविग मोलेला के तरुण कोठारी, प्रतापसिंह, कैलाश प्रजापत, लहरीलाल, नारायणलाल, भंवर, सत्यनारायण, राजु टांक एवं स्थानीय गांव के कैलाश टेलर, नीलकठं पुरोहित, सुरेन्द्र सेलिबे्रशन डिजिटल स्टुडीयो उपस्थित थे।
