News
Submitted by Surendra Purohit on 2013-10-04 16:46:37
अमावस पर नवरात्री स्थापना
कोशीवाडा मुख्य गांव के चैराये पर स्थित लीमडा वाला भैरुजी बावजी के आज शाम को नवरात्री स्थापना की जायेगी। धर्मराजजी बावजी के सभी मन्दिरो में सामान्यतया अमावस को ही नवरात्री स्थापना होती हैं। मन्दिर में नवरात्री स्थापना को लेकर पिछले दो दिनो से साफ सफाई का कार्य चल रहा हैं। जिसमें गेट के कीवाडों के रंग रोगन एवं दिवारो की अच्छे से साफ सफाई की गयी। वैसे भैरुजी के स्थान और भी हैं परन्तु वहां पाती नही बोयी जाती नवरात्री में मात्र दीपक भरा जाता हैं।
सुथारो की निचली भागल स्थित अम्बे माताजी के भी आज ही नवरात्री स्थापना होगी जिसमें ज्वारे बोये जायेगें एवं नौ दिनो तक नित्य सेवा पुजा एवं अन्य भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन कीया जायेगा।
मोखाडा सियावा की भागल स्थित देवसी बावजी, देवडा तालाब पर स्थित खेतपाल भैरुजी के नवरात्री स्थापना आज ही की जायेगी।