News
Submitted by Surendra Purohit on 2014-01-17 12:19:34
सर्दी में बजरंगबली को रुई की आंगी
कोशीवाडा तेज सर्दी के चलते गुरुवार सांय को लक्ष्मीनारायण मन्दिर में स्थित बजरंगबली को भक्तो ने रुई की आंगी धरायी। प्रज्ञा पब्लिक स्कुल के हरिश वैष्णव व रतनलाल डागलिया ने लगभग 3-4 घन्टे मेहनत कर श्रृद्धा से बालाजी को रुई से सुन्दर श्रृंगार करवाया। सांय 8 बजे युवाओं द्धारा सुन्दरकान्ड का आयोजन कीया गया। जिसमें बसन्तीलाल, पुष्कर, संजय, विनोद, ललित गांधी, गणपत, भुपेन्द्र, शशिकान्त एवं अन्य युवाओं ने भाग लिया। रात्रि 9.30 बजे पंडीत मनोहरलाल पालीवाल ने बालाजी की आरती की व प्रसाद वितरित कीया।
