News
Submitted by Surendra Purohit on 2014-02-23 07:41:04
कीशन दर्जी दुध तलाई पर देगें आज अपनी प्रस्तुती
कोशीवाडा गांव का लोक कलाकार कीशन दर्जी आज दुध तलाई उदयपुर पर आयोजित होने वाले शक्ति सन्डे में मेरीजन्मभूमि की ओर से अपनी प्रस्तुति देगें। उदयपुर जिला कलेक्टर, युआईटी तथा एनएलसीपी के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस तीसरे शक्ति सन्डे कार्यक्रम में मेवाड क्षैत्र के कई कलाकार भाग लेगें। कीशन कई राजस्थानी गायक कलाकारो के साथ अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र एवं गुजरात में भी अपनी नृत्य कला से वा वाही बटोरी हैं। मेरीजन्मभूमि गांव की प्रतिभाओं एवं संस्कृति को आगे लाने के उददेश्य से इस कार्यक्रम में एक मुख्य भुमिका अदा कर रहा हैं।
