News
Submitted by Bhupendra Paliwal on 2014-03-09 12:46:59
मतदाताओं के लिए विशेष शिविर आज
मेरीजन्मभूमि निर्वाचन विभाग द्धारा सभी मतदाताओं के लिए सम्बनिधत मतदान केन्द्रो पर आज विशेष शिविर का आयोजन कीया गया हैं। मतदाता सम्बनिधत मतदान केन्द्र पर उपसिथत बीएलओ से अपने एवं अपने परिवार के मतदाता सदस्यों के नाम का निर्वाचक नामावली में निरिक्षण कर सकते हैं। एवं यदि कीसी वयस्क का नाम निर्वाचक नामावली में नही हैं तो फार्म न. 6 भर कर अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करवा सकता हैं। निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तथा निवास प्रमाण पत्र साथ ले जाने होंगे। सभी मतदान केन्द्रो पर सवेरे 9 बजे से सांय 6 बजे तक बीएलओ अपनी सेवाएं देगें।