News
Submitted by Surendra Purohit on 2013-03-08 14:25:21
कोशीवाडा से सादुला डामरीक्रत सडक कार्य शुरु
कोशीवाडा आंगनवाडी केन्द्र से वाया रामर की भागल होकर सादुला तक के लगभग 4.50 कीलोमीटर रोड के डामरीक्रत होने का कार्य शुरु हो चुका हैं। कायकारी ऐजेन्सी पी.डब्ल्यु.डी. इस रोड को 24 फिट चैडा कर 16 फिट पर डामरीकरण करेगी। जे.सी.बी., एल. एन्ड. टी. व ट्रेक्टर से रामर की भागल के बाहर से सादुला तक सडक के समतलीकरण एवं चैडा करने का कार्य पुर्ण हो चुका है।
कोशीवाडा से सादुला जाने वाला पुराना रास्ता काफि संकडा व उबड खाबड होने की वजह से रामर की भागल एवं सादुला वालो को काफि परेशानियों का सामना करना पडता है।
इस सडक के बन जाने से मोलेला जाने वाले लोग जिनको झांझेला, सेमा व खेडी धुमके जाना पडता है उनके लिए यह रास्ता सस्ता होगा व लगभग 3-4 कीलोमीटर का फायदा होगा
