News
Submitted by Surendra Purohit on 2014-03-29 18:06:23
इन्द्रभील के परिवार को मिली कुछ राहत
कोशीवाडा सडक दुर्घटना में घायल डांग की घाटी निवासी इन्द्रभील के घर खर्च चलाने की मदद के लिए कुछ लोग आगे आये हैं। मेरीजन्मभूमि के माध्यम से इन्द्र ने लोगो से मदद के लिए गुहार लगाई थी जिसे बाम्बे में रहने वाले गांव के ही भामाशाहो ने सुनते हुए तीन महीनो के लिए प्रत्येक महीने अलग अलग लोगो द्धारा एक हजार रुपये की सहायता राशि का राशन दिया जायेगा। गांव के मिठालाल बी जैन, रमेश एल राठौड व सुरेश भाइ्र झालो की मदार ने यह सहयोग दिया हैं। विकलांग इन्द्रभील के परिवार को यह राशन गांव के किराणा व्यावसायी भैरुसिंह की दुकान से मिलेगा तथा इसका भुगतान इन भामाशाहो द्धारा कीया जायेगा।
मेरीजन्मभूमि से विकलांग इन्द्रभील ने साल भर के राशन की मदद की गुहार लगाई हैं। इसके अलावा कीसी अन्य तरह से भी आप इस परिवार की मदद करना चाह रहे है तो हमारे मोबाइल 09887069974 अथवा ईमेल admin@merijanmbhumi.com पर सम्पर्क करे।
