News
Submitted by Surendra Purohit on 2014-06-04 08:11:07
राशन कार्ड वितरण आज से
कोशीवाडा राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आज से नये राशन कार्ड वितरित कीये जायेगें। सचिव बालमुकुन्द माली ने बताया कि राज्य सरकारा द्धारा निर्धारित शुल्क के साथ एपीएल तथा बीपीएल परिवारो को नये राशन कार्ड आज से वितरित कीये जायेगे। गा्रमीणो को नये राशन कार्ड का पिछले कई दिनो से इन्तजार था परन्तु राशन कार्ड में गलतीयों के चलते विररण कार्य रोक रखा था। नये राशन कार्ड प्राप्त करने के लिये कार्यालय समय में सहायक सचिव राजकुमार गमेती से सम्पर्क कीया जा सकता हैं।