News
Submitted by Surendra Purohit on 2014-12-20 21:30:27
एक घर से हाथ साफ कर दुसरे में चोरी करते रंगे हाथो पकडा गया
कोशीवाडा गा्रम पंचायत के चकतोडी चैराये के समीप स्थित मकान मंे दिन दहाडे चोरी करते हुए चोर पकडा गया। लगभग दोपहर 3.30 बजे लालुराम भील की पत्नि ने अपने घर का दवाजा टुटा हुआ पाया एवं अन्दर सामान बिखरा पडा पाया तो उसने जोर जोर से चोर चोर चिल्लाना शुरु कीया। तभी लालुराम के पडौसी मनोहरसिंह के मकान से चोर निकल कर भागा। चोर चोर की आवाज सुन निकट निकट में चल रही आरा मशीन पर काम कर रहा मनोहर सिंह दौड कर आया। चोर दिवार फांद कर भागने की कोशीश कर रहा था तो मनोहरसिंह एवं अन्य ग्रामीणो ने पकड लिया। कुछ देर में ही ग्रामीणो की खासा भीड एकत्रित हो गई। गुस्साएं ग्रामीणो ने चोर की हल्की धुनाई भी की।
थोडी ही देर में झालो की मदार पुलिस चोकि से सिफाही लीलाधर पालीवाल मौके पर पहुंच गये। उन्होने चोर की तलाशी ली तो चुडीयें, अगुठीये, बिच्छुडीये, कान के टोप्स के साथ साथ चार पांच मोबाइल भी बरामद कीये। बरामद कीये गये आभुषण लालुराम गमेती एवं मनोहरसिंह के ही थे। चोर ने पुछताछ में अपनी पहचान सेमा का गुडा निवासी भुरीलाल मेघवाल के रुप में बताई। चोर ने चोरी के उपरान्त फरार होने के लिए मकानो से थोडी दुर ही रोड पर एक मोटरसाइकिल खडी कर रखी थी उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।