News
Submitted by Nilesh Paliwal on 2015-02-26 20:00:48
पद्मभूषण ड़ाॅ मल्लिका साराभाई 28 को मेरीजन्मभूमि शिशोदा में
महिला सशक्तिकरण, लोककला संवर्धन एवं ग्रामिण विकास मे अग्रणी सक्रिय समाजसेवीं एवं कलाकार पद्मभूषण ड़ाॅ मल्लिका साराभाई, मेरिजन्मभूमि द्वारा किये जा रहे प्रयासों को देखने तथा महिला सशक्तिकरण एवं लोककला को बढावा देने की दिशा मे योगदान देते हुए, शिशोदा तथा आसपास के ग्राम वासियों एवं कलाकारों से मिलेगी।
डाॅ साराभाई, मेरीजन्मभूमि तथा मानस सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम ’’आओं बात करें’’ में हिस्सा लेते हुए महिला एवं बाल विकास, लोककला तथा ग्रामिण विकास पर चर्चा करेगी।
उक्त कार्यक्रम 28 फरवरी 2015 को नियत समय प्रातः 11ः00 बजे से 12ः00 बजे के मध्य सम्पन्न होगा। जिसमें डाॅ साराभाई ग्राम वासियों से रूबरू होगी तथा अपने वैश्विक अनुभवों द्वारा मार्गदर्शन करेगी। साथ ही लोक कलाकारों तथा सक्रिय व्यक्तियों , संस्थानो से सिधे चर्चा करेगी।
उक्त कार्यक्रम में आप सभी लोग आमंत्रित है। कृपया करके नियत समय से 15 मिनिट पूर्व पहुच कर सहयोग करावें।
कार्यक्रम दिवस 28 फरवरी 2015
स्थान - मन्दिर मार्ग, शिशोदा
सम्पर्क सूत्र - 8003072460, 9887069973
