News
Submitted by Neelkanth Purohit on 2015-12-13 13:15:28
निशुल्क चिकीत्सा शिविर 3 जनवरी को
कोशीवाडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 जनवरी रविवार को निशुल्क चिकीत्सा शिविर का आयोजन कीया जायेगा। शिविर संयोजक विजयराम रेबारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. श्रीमति लहरी बाइ स्व. श्री तोलाराम जी डागलिया की पुण्य स्मति में उदयपुर सेवा समिती, तुलसी साधना शिखर राजसमन्द, भारतीय रेडकास सोसायटी उदयपुर एवं रेबारी परिवार के संयुक्त तत्वाधान आयोजित कीया जा रहा हैं। शिविर में डाॅ डी.पी. सिंह, डाॅ अरुण गुप्ता, डाॅ आसित मित्तल, डाॅ लाखन पोसवाल, डाॅ अनुराग तलेसरा, डाॅ राकेश दलाल, डाॅ भानुपकाश वमा, डाॅ राजेश राठौड अपनी सेवाएं देगें। शिविर में मधुमेह एवं इसीजी जांच भी निशुल्क उपलब्ध होगी।