News
Submitted by Surendra Purohit on 2013-04-20 16:56:32
राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण एवं नरेगा मजदुरो को मिली प्रोत्साहन राशि
कोशीवाडा दोपहर 2 बजे सरपंच साहीबा श्रीमति सोहनी देवी रेबारी एवं अन्य अतिथीयो ने फिता काट नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण कीया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में श्री पुरुषोत्तम माली प्रधान पंचायत समिती खमनोर, श्री चन्द्रशेखर पालीवाल झालो की मदार, श्री कुकसिंह जी सगरुण, श्री धर्मनारायण पुरोहित बडा भाणुजा उपस्थित थे।समारोह के शुरुवात में सभी अतिथीयो का वार्ड पंचो द्धारा श्रीनाथजी की टोपी, उपरना एवं माला पहना स्वागत कीया।

गत वित्तिय वर्ष में नरेगा में कार्यरत वयोवृद्ध महिला मजदुर जिन्होने 100 दिन कार्य पुर्ण कीया उनमें से 5 महीलाओ को चयनित कर 2100 रुपये का चेक प्रोत्साहन राशि के रुप में मुख्य अतिथीयो द्धारा दिया गया।
समारोह मे वार्ड पंच राधेश्याम पुरोहित, भगवान लाल दर्जी, रतनसिंह मोटी भागल एवं मोखाडा से प्रेमसिंह, रतनसिंह केसरंिसंह, विजयसिंह एवं अन्य गा्रमीण उपस्थित थे।
